Loading Now

बारिश के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे तीसरी बार रुका:इंडिया का स्कोर 46/4; रोहित-कोहली और गिल दहाई का आंकड़ पार नहीं कर सके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम ने 13.4 ओवर में चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जोश फिलिपी के हाथों कैच कराया। उन्होंने रोहित शर्मा (8 रन) को भी आउट किया। कप्तान शुभमन गिल (10 रन) को नाथन एलिस और विराट कोहली (शून्य) को मिचेल स्टार्क ने कैच आउट कराया।

बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा है। इस वजह से ओवर्स में कटौती की गई है। अब मैच 35-35 ओवर का खेला जा रहा है। एक गेंदबाज 7 ओवर डाल सकता है।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed