Loading Now

रोहित 500वें मैच में 8 रन बनाकर आउट:कोहली का 39वां डक, भारत ने लगातार 16वां वनडे टॉस गंवाया; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स

7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा 8 और विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को पर्थ में भारत की शुरुआत हार से हुई। ऑप्टस स्टेडियम में होम टीम को पहली ही जीत मिली।

रोहित ने अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेला। विराट 39वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता खोले बगैर आउट हुए। मिचेल स्टार्क उन्हें 2 बार जीरो पर आउट करने वाले दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज बने। भारत ने वनडे में लगातार 16वां टॉस गंवाया।

IND vs AUS पहले वनडे के रिकॉर्ड्स…

1. रोहित ने 500वां मैच खेला भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां मैच खेला। वे ऐसा करने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 12वें ही खिलाड़ी बने। भारत से कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।

तेंदुलकर ने 2006 में 500वां मैच खेला था, तब वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ही खिलाड़ी बने थे। रोहित से पहले विराट ने 500 मैच पूरे किए थे, वे 2023 में इस रिकॉर्ड को हासिल कर चुके। 500वें मुकाबले में शतक बनाने वाले विराट इकलौते ही प्लेयर हैं। उनके अलावा कोई खिलाड़ी फिफ्टी भी नहीं लगा सका। रोहित खुद 8 रन बनाकर आउट हुए।

2. कोहली का 39वां डक भारत से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद भी खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर कूपर कॉनोली के हाथों कैच कराया। विराट वनडे में 17वीं बार खाता नहीं खोल सके। वे टेस्ट में 15 और टी-20 में 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं।

विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 39वां डक बनाया। भारत के लिए ईशांत शर्मा (40) और जहीर खान (43) ही उनसे ज्यादा जीरो पर आउट हुए हैं। रोहित और तेंदुलकर 34-34 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता नहीं खोल सके।3.

स्टार्क ने कोहली को दूसरी बार जीरो पर आउट किया

4. मार्श के 100 वनडे सिक्स पूरे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ 3 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके वनडे में 100 छक्के भी पूरे हो गए। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 वनडे सिक्स लगाने वाले 8वें ही खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने सबसे ज्यादा 159 वनडे छक्के लगाए हैं।

5. भारत के टॉप-3 बैटर्स 18 रन ही बना सके भारत के टॉप-3 बैटर्स रोहित, शुभमन और विराट मिलकर 18 रन ही बना सके। 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद यह भारत का सबसे छोटा टॉप-3 स्कोर रहा। तब मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित, विराट और केएल राहुल मिलकर 3 रन ही बना सके थे।

रोहित, विराट और शुभमन ने मिलकर जब भी कोई वनडे खेला, मिलकर कभी इतने कम रन नहीं बनाए थे। आखिरी बार 2023 में तीनों श्रीलंका के खिलाफ मिलकर 25 रन ही बना सके थे। तब रोहित 11, गिल 10 और कोहली 4 ही रन बना पाए थे।

विराट ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार जीरो पर पवेलियन भेजा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज बने। उनसे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ही विराट को 2 बार जीरो पर आउट कर सके। इन 2 के अलावा किसी भी गेंदबाज के खिलाफ विराट 2 बार जीरो पर आउट नहीं हुए।

6. 2025 में भारत की पहले वनडे हार 2025 में भारत को पहली बार वनडे क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा। टीम ने इस साल इंग्लैंड को सीरीज में 3 वनडे हराकर शुरुआत की थी। फिर चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 5 मुकाबले जीतकर ट्रॉफी उठाई थी। टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में हार गई।

7. कप्तान शुभमन ने हर फॉर्मेट में पहला मैच गंवाया टीम इंडिया के शुभमन गिल वनडे में पहली बार ही कप्तानी कर रहे थे। वे मुकाबला नहीं जीत सके। इससे पहले वे टी-20 और टेस्ट में भी कप्तानी करते हुए अपना पहला मैच गंवा चुके हैं। टी-20 में जिम्बाब्वे और टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया। उनसे पहले विराट कोहली भी कप्तानी करते हुए तीनों फॉर्मेट में पहला-पहला मैच हार गए थे।

Share this content:

Previous post

मां बनीं परिणीति चोपड़ा, दिया बेटे को जन्म; पति राघव चड्ढा बोले- ‘वो आ गया, अब हम पूरे हुए’

Next post

*प्लास्टिकमुक्त नवी मुंबईसाठी नवी मुंबई महानगरपालिकेसह प्रोजेक्ट मुंबई व माइंडस्पेस आरईआयटी एकत्र* *२०० हून अधिक ठिकाणी २ लाख नागरिकांना सहभागी करून घेत प्लास्टिक व ई-कचऱ्याचा पुनर्वापर आणि कचऱ्याचे सार्वजनिक उपयोगी साहित्यात रूपांतर करणारा अभिनव उपक्रम*

Post Comment

You May Have Missed