Loading Now

ताजमहल घूमने आई लड़की की बिगड़ी तबीयत, गेट पर अचानक बेहोश होकर गिरी… देना पड़ा CPR

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के ताजमहल घूमने आई गुजरात के मेहसाणा की 14 वर्षीय बालिका लिजा मंसरी की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। रविवार को ताजमहल के पश्चिमी गेट पर वह अचानक गश खाकर गिर पड़ी।

मौके पर मौजूद ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उसकी जान बचाई। इसके बाद बालिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि लिजा मंसरी अपने परिजनों के साथ ताजमहल घूमने आई थी। पश्चिमी गेट पर अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। चिकित्सकों की जांच में पता चला कि उसका ब्लड प्रेशर तेजी से कम हो गया था, जिसके कारण वह बेहोश हुई।

ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सीपीआर दिया, जिससे वह होश में आ गई। इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बालिका की हालत स्थिर है।

क्विक रिस्पांस टीम की सराहना

वीकेंड और त्योहारी सीजन के कारण ताजमहल में पर्यटकों की भारी भीड़ थी। ऐसे में ताज सुरक्षा पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया। क्विक रिस्पांस टीम में शामिल उप निरीक्षक पंकज पटेल, शुभम वर्मा, महिला आरक्षी गुड्डी और आशु ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को प्राथमिक उपचार दिया।

मौके पर पानी के छींटे मारने और कृत्रिम उपकरणों से हवा देने के बाद उसे अस्पताल भिजवाया गया। पर्यटकों ने ताज सुरक्षा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed